Advertisement

The Hundred से बाहर हुए डेविड वॉर्नर और मार्कस स्टोइनिस, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताई वजह

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) और मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) द हंड्रेड टूर्नामेंट से हट गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा आयोजित द हंड्रेड का आयोजन इस साल 21 जुलाई...

Advertisement
Cricket Image for The Hundred से बाहर हुए डेविड वॉर्नर और मार्कस स्टोइनिस, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने
Cricket Image for The Hundred से बाहर हुए डेविड वॉर्नर और मार्कस स्टोइनिस, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने (Image Source: BCCI)
IANS News
By IANS News
Jun 11, 2021 • 02:03 PM

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) और मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) द हंड्रेड टूर्नामेंट से हट गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा आयोजित द हंड्रेड का आयोजन इस साल 21 जुलाई से 21 अगस्त तक होगा जिसमें दुनिया भर के कई प्रसिद्ध खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है। वॉर्नर और स्टोइनिस ने साउदर्न ब्रैव के साथ क्रमश: 100000 और 80000 पौंड का करार किया था।

IANS News
By IANS News
June 11, 2021 • 02:03 PM

ईसीबी ने क्रिकइंफो से कहा, "वॉर्नर और स्टोइनिस जैसे स्टार खिलाड़ियों का इस टूर्नामेंट में ना खेलना दुखद है लेकिन कोरोना के कारण विदेशी खिलाड़ियों को यहां आकर खेलने में दिक्कत हो रही है।"

Trending

उन्होंने कहा, "साउदर्न ब्रैव को विदेशी खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट मिलेगा और हम इस समर में द हंड्रेड के लिए तैयार हैं।"

वॉर्नर और स्टोइनिस वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की 23 सदस्यीय प्रारंभिक टीम का हिस्सा हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये दोनों खिलाड़ी पैट कमिंस, स्टीवन स्मिथ और ग्लैन मैक्सवेल के साथ अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए इन दौरों पर नहीं जाएंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही छह और खिलाड़ियों को प्रारंभिक टीम में शामिल किया है।

वॉर्नर और स्टोइनिस के अलावा न्यूजीलैंड की महिला खिलाड़ी सोफी डिफाइन ने भी खुद को अनुपलब्ध बताया है।

सोफी को बर्मिघम फोएनिक्स ने खरीदा था और उनकी जगह फ्रेंचाइजी ने विश्व की नंबर एक टी20 बल्लेबाज भारत की शैफाली वर्मा को शामिल किया है।
 

Advertisement

Advertisement