वॉर्नर-स्मिथ अब नहीं खेलेंगे आईपीएल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खेली खतरनाक चाल!
मई 11, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): आईपीएल में अपनी दमदार बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीतने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर इस वक्त सर्वाधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप होल्डर हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि डेविड वॉर्डन ही नहीं
मई 11, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): आईपीएल में अपनी दमदार बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीतने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर इस वक्त सर्वाधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप होल्डर हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि डेविड वॉर्डन ही नहीं बल्कि स्टीव स्मिथ भी आईपीएल के अगले सीजन नहीं दिखेंगे।
जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक करार के तहत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कई खिलाड़ियों को आईपीएल जैसे टूर्नामेंट से दूर रखने के इरादे से भारी रकम ऑफर करने वाली है। यदि प्लेयर्स इस करार को मान लेते हैं तो ये खिलाड़ी अगले साल आईपीएल में आने से महरूम रह जाएंगे। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
Trending
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड अपने खिलाड़ियों को अप्रैल और मई के महीने में आराम देना चाहते हैं जिसके तहत नेशनल ड्यूटी के लिए प्लेयर्स फ्रेश रहें। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में छपी रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एग्जक्यूटिव जनरल मैनेजर ऑफ टीम परफॉर्मेंस पैट हॉवर्ड ने ये एग्रीमेंट रखा है। ये एग्रीमेंट उस वक्त आया है जब गवर्निंग बॉडी और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन के बीच प्लेयर्स के वेतन को लेकर विवाद चल रहा है।
आपको बता दे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इस पेशकश को लेकर खिलाड़ी खासा उत्साहित नहीं दिख रहे हैं। स्मिथ और वॉर्नर जैसे खिलाड़ी आईपीएल से सालाना 10 लाख डॉलर से भी ज्यादा की कमाई करते हैं। वॉर्नर की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से रिटेनर फीस 20 लाख डॉलर है। हालांकि आईपीएल में अगले तीन साल में ही वो एक करोड़ डॉलर की कमाई कर सकते हैं। ऐसे में यदि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इन खिलाड़ियों को नेशनल ड्यूटी के हित में रोकना चाहती है, फिर तो मोटी रकम चुकानी पड़ेगी।