Most T20 Runs: ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने मंगलवार (13 फरवरी) को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी अर्धशतक जड़कर दो खास रिकॉर्ड बना दिए। वॉर्नर ने 49 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 81 रन की पारी खेली। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि यह ऑस्ट्रेलिया में वॉर्नर का आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला था।
12000 टी-20 रन
वॉर्नर ने इस अर्धशतकीय पारी के दौरान अपने 12000 टी-20 रन पूरे कर लिए हैं। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले औऱ दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले क्रिस गेल, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड औऱ एलेक्स हेल्स ही ऐसा कर पाए थे। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली से आगे निकल गए हैं, जिनके नाम 11994 रन दर्ज हैं।