Advertisement
Advertisement
Advertisement

साल में दो बार टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले पांचवें बल्लेबाज बने डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर वर्ष 2014 में दूसरी बार एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़कर एक साल में दो बार यह कारनामा करने वाले दुनिया के पांचवें

Advertisement
David Warner
David Warner ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 09:08 AM

एडिलेड/नई दिल्ली, 12 दिसम्बर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर वर्ष 2014 में दूसरी बार एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़कर एक साल में दो बार यह कारनामा करने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने। वॉर्नर ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 145 और दूसरी पारी में 102 रन बनाये। इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में इसी साल मार्च में 135 और 145 रन बनाये थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 09:08 AM

वॉर्नर से पहले वेस्टइंडीज के क्लाइड वालकाट ने 1955, भारत के सुनील गावस्कर ने 1978, श्रीलंका के अरविंद डिसिल्वा ने 1997 और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 2006 में एक साल में दो बार टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाये थे। भारत के खिलाफ दोनों पारियों में शतक लगाने वाले वॉर्नर दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। उनसे पहले डान ब्रैडमैन ने जनवरी 1948 में मेलबर्न में 132 और नाबाद 127 रन बनाये थे। वॉर्नर ने अपना 11वां और भारत के खिलाफ तीसरा शतक लगाया। इस तरह से वह इस साल छह शतक लगा चुके हैं। एक कैलेंडर वर्ष में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक शतक लगाने का रिकार्ड पोंटिंग के नाम पर है जिन्होंने 2006 में सात शतक लगाये थे। मैथ्यू हेडन ने 2002 में छह और पोंटिंग ने 2003 में छह शतक बनाये थे।

Trending

एक वर्ष में सर्वाधिक नौ शतक लगाने का विश्व रिकार्ड पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ के नाम पर है। इस पारी के दौरान वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में इस साल 2014 रन पूरे किये. उन्होंने अब तक 75.78 की औसत से 1061 रन बनाये हैं। पहली पारी में भारत के इशांत शर्मा शून्य पर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सातवां और उनके करियर में कुल 20वां अवसर है जबकि वह खाता नहीं खोल पाये। भारत की तरफ से सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने का रिकार्ड जहीर खान (29) के नाम पर है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement