Advertisement
Advertisement
Advertisement

पहले वनडे में 10 विकेट से हारा भारत, वॉर्नर बने ऑस्ट्रेलियाई सबसे तेज 5000 रन बनानें वाले बल्लेबाज !

14 जनवरी। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने मिलकर भारत को पहले वनडे में बड़े ही आसानी के साथ हरा दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 256 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए हासिल कर...

Advertisement
पहले वनडे में 10 विकेट से हारा भारत, वॉर्नर बने ऑस्ट्रेलियाई सबसे तेज 5000 रन बनानें वाले बल्लेबाज !
पहले वनडे में 10 विकेट से हारा भारत, वॉर्नर बने ऑस्ट्रेलियाई सबसे तेज 5000 रन बनानें वाले बल्लेबाज ! (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jan 14, 2020 • 08:32 PM

14 जनवरी। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने मिलकर भारत को पहले वनडे में बड़े ही आसानी के साथ हरा दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 256 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए हासिल कर दिया। इस तरह से भारत को पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से हार मिली। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
January 14, 2020 • 08:32 PM

वॉर्नर ने अपने वनडे करियर का 27वां शतक जमाया तो वहीं कप्तान फिंच वनडे करियर का 15वां शतक जमाने में सफल रहे। डेविड वॉर्नर 128 रन पर नाबाद रहे और फिंच 110 रन बनाकर नाबाद रहे।

Trending

डेविड वॉर्नर ने पूरे किए 5000 वनडे रन

आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर वनडे में अपने देश के लिए सबसे तेजी से 5,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह मुकाम मंगलवार को भारत के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में हासिल किया।

वार्नर ने 117 मैचों 115 पारियों में पांच हजारी बनने का रिकार्ड अपने नाम किया। वहीं जोंस ने 131 मैचों की 128 पारियों में पांच हजार रन पूरे किए थे। वहीं मैथ्यू हेडन को यहां तक पहुंचने में 137 मैचों की 133 पारियां लगी थीं। रिकी पोंटिंग ने 137 मैचों की 137 पारियों में पांच हजार रन पूरे किए थे। वार्नर ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चौका मार अपने पांच हजार रन पूरे किए।

इस मामले में सबसे आगे दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला हैं, जिन्होंने 104 मैचों की 101 पारियों में पांच हजार रन बनाए हैं। विराट कोहली इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 120 मैचों की 114 पारियों में पांच हजार रन बनाए हैं।

Advertisement

Advertisement