कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 49वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है। डेविड वॉर्नर के बिना हैदराबाद की बल्लेबाज़ी बहुत ही कमज़ोर नजर आ रही है।
हैदराबाद की टीम ने जब से वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया है तभी से फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। हालांकि, केकेआर के खिलाफ मैच में फैंस को डेविड वॉर्नर प्लेइंग इलेवन में तो नज़र नहीं आए लेकिन स्टेडियम में बैठे हुए ज़रूर नजर आ गए।
वॉर्नर स्टैंड में बैठे हुए सनराइजर्स हैदराबाद का झंडा हिलाते हुए नज़र आए। इस दौरान उनके चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी। वॉर्नर हैदराबाद के खेमे में होते हुए भी अपनी टीम को हारते हुए देख रहे थे और चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे थे।
ICYMI: Hi @SunRisers fans here's @davidwarner31 sending you a wave #VIVOIPL | #KKRvSRH pic.twitter.com/mFej5lRiz7
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2021