Advertisement
Advertisement
Advertisement

डेविड वॉर्नर ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने किंग्स इलेवन पंजाब पर मिली 20 रनों की जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया। वॉर्नर ने कहा

Advertisement
Sunrisers Hyderabad
Sunrisers Hyderabad ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 28, 2015 • 08:24 AM

मोहाली, 28 अप्रैल (CRICKETNMORE) । सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने किंग्स इलेवन पंजाब पर मिली 20 रनों की जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया। वॉर्नर ने कहा, ‘‘यह बेहतरीन प्रयास था। मेरे हिसाब से 160 का स्कोर बराबरी का होता। मेरे आउट होने से स्कोर कम बना लेकिन बाद में गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की। हमें गेंदबाजों ने जीत दिलायी। आज उनका प्रयास लाजवाब था। ’’ सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉर्नर के 58 रन की मदद से छह विकेट पर 150 रन बनाये। यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता था लेकिन ट्रेंट बोल्ट (19 रन देकर तीन विकेट) की अगुवाई में सनराइजर्स के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और किंग्स इलेवन को नौ विकेट पर 130 रन पर रोक दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 28, 2015 • 08:24 AM

वॉर्नर ने अपनी पारी के दौरान हमवतन ऑस्ट्रेलियाई मिशेल जॉनसन को विशेष रूप से निशाना बनाया। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘‘हम घरेलू मैचों में जॉनसन का काफी सामना करते हैं और मेरी रणनीति साफ थी शॉट के लिये जगह बनाकर रन जुटाना। आज मैं उस पर हावी रहा। हो सकता है कि अगले मैच में वह मुझे जल्दी आउट कर दे। ’’

Trending

बोल्ट और डेल स्टेन के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘स्टेन और बोल्ट में से किसी एक का चयन करना चुनौतीपूर्ण होता है। हम सही संयोजन तैयार करना चाहते हैं और आज हमारा संयोजन सही था। ’’

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement