IPL 2021 KKR vs CSK: आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना होने वाला है। केकेआर की टीम जहां तीसरी बार फाइनल मुकाबले में खेलने उतरेगी वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 9वीं बार फाइनल मुकाबले खेलेगी।
इस महामुकाबले से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर ने सीएसके की जर्सी में एक तस्वीर शेयर करके फैंस को हैरान कर दिया और उन्होंने ऐसा सिर्फ एक फैन को खुश करने के लिए किया। कुछ फैंस ने वॉर्नर की इस पोस्ट का अलग मतलब निकालना शुरू कर दिया जिसके चलते वॉर्नर ने तुरंत इस पोस्ट को डिलीट करके ओरिज़िनल पोस्ट शेयर की।
वॉर्नर को सीएसके की जर्सी में देखकर कई फैंस ने ये सोचा शायद वो फाइनल मुकाबले में माही की टीम को समर्थन कर रहे हैं जबकि फैंस के एक वर्ग को ये लगने लगा कि शायद वो अगले सीज़न में हैदराबाद का साथ छोड़कर सीएसके का दामन थाम लेंगे।
#DavidWarner pic.twitter.com/IUFCzvcxEc
— Prabhat Sharma (@PrabS619) October 15, 2021