आईपीएल 2023 के 16वें मैच में रोहित शर्मा के अर्धशतक और पीयूष चावला की शानदार गेंदबाजी की मदद से मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से मात दे दी। यह मुंबई की टूर्नामेंट में पिछले 3 मैचों में पहली जीत है। यह मुंबई की टूर्नामेंट में पिछले 3 मैचों में पहली जीत है। दिल्ली ने अभी तक जो 4 मैच खेले है उन्हें सभी में हार मिली है। वहीं मुंबई के खिलाफ हार का कारण डेविड वार्नर ने गुच्छों में विकेट खोना बताया।
वॉर्नर ने कहा, "आप आईपीएल के पिछले तीन मैचों को देखें, जो हमने देखे हैं, वे शानदार रहे हैं। आज इसका गलत अंत हुआ, लेकिन खिलाड़ी शानदार थे। रोहित ने टॉप ऑर्डर में शानदार पारी खेली। मुझे लगता है कि पिछले तीन मैचों से, हमें कुछ पॉजिटिव चीजें देखने को मिली हैं लेकिन हमें गुच्छों में विकेट नहीं गंवाने चाहिए। अक्षर को टॉप चार में बल्लेबाजी करनी चाहिए; उसने हमें एक फाइटिंग स्कोर तक पहुंचाया।"
दिल्ली कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवरों में 172 रन के स्कोर पर सिमट गयी। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 54(25) रन अक्षर पटेल के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए। उनके अलावा कप्तान डेविड वॉर्नर ने 51(47) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए। अक्षर ने वार्नर के साथ तेजी से छठे विकेट के लिए 67(35) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई जिस वजह से दिल्ली 170 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करने में सफल हो पाया था। मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट पीयूष चावला और जेसन बेहरेनडॉर्फ ने अपने नाम किये। वहीं 2 विकेट रिले मेरेडिथ ने लिए। एक विकेट ऋतिक शौकीन भी लेने में कामयाब रहे।