David Warner eyes series win in India, England before retiring from Tests. (Image Source: IANS)
अपनी फॉर्म को लेकर आलोचना झेल रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर ने लगभग एक साल का अपना शतकीय सूखा समाप्त करते हुए अपने 100वें टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार दोहरा शतक ठोक दिया। वार्नर इस शतक के साथ अपने 100वें टेस्ट में शतक बनाने वाले बल्लेबाजों के एलीट क्लब में शामिल हो गए हैं।
वार्नर यह उपलब्धि हासिल करने वाले 10वें बल्लेबाज बन गए हैं।
वार्नर का आखिरी शतक जनवरी 2020 में था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट मैदान में बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारी दबाव में अपनी पारी की शुरूआत की। पिछले दस पारियों में उनका 20.61 का मामूली औसत था। कप्तानी विवाद के मुद्दे पर उन्होंने फेडरेशन द्वारा सार्वजानिक सुनवाई में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया था।