David Warner got the first single digit score at SCG after 6 years (Australia Cricketer David Warner)
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) हमेशा से डेविड वॉर्नर (David Warner) का फेवरिट टेस्ट वेन्यू रहा है। वॉर्नर ने इस मैदान पर 9 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 741 रन बनाए हैं। इस मैदान पर वॉर्नर ने चार शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं लेकिन बीते छह साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि वॉर्नर इस मैदान पर पहली पारी में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
मोहम्मद सिराज ने पांच के निजी योग पर वॉर्नर को स्लिप में कैच कराकर गुरुवार को शुरू हुए सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया।
बीते छह साल में खेले गए पांच टेस्ट मैचों की बात करें तो वॉर्नर ने हर मैच में कम से कम एक एक अर्धशतक या शतक जरूर लगाया है। खासतौर पर पहली में वॉर्नर का बल्ला जरूर चला है।