Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH: वॉर्नर ने 85 गेंदों में बनाई सेंचुरी, पुष्पा स्टाइल में मनाया शतक का जश्न

डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में सिर्फ 85 गेंदों में शतक लगा दिया। अपना शतक पूरा करते ही उन्होंने पुष्पा स्टाइल में जश्न मनाया।

Advertisement
WATCH: वॉर्नर ने 85 गेंदों में बनाई सेंचुरी, पुष्पा स्टाइल में मनाया शतक का जश्न
WATCH: वॉर्नर ने 85 गेंदों में बनाई सेंचुरी, पुष्पा स्टाइल में मनाया शतक का जश्न (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 20, 2023 • 04:41 PM

वर्ल्ड कप 2023 के 18वें मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी ग्राउंड में पाकिस्तानी गेंदबाजों से शुरुआती ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद थी लेकिन मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेरते हुए पहले विकेट के लिए 259 रनों की साझेदारी कर डाली।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 20, 2023 • 04:41 PM

वॉर्नर ने सिर्फ 85 गेंदों में शतक लगाया जबकि मार्श ने 100 गेंदों में शतक पूरा किया। वॉर्नर ने शुरू से ही पाकिस्तानी गेंदबाजों पर अटैक करना शुरू कर दिया और किसी भी गेंदबाज को लाइन और लेंग्थ नहीं पकड़ने दी। 39 गेंदों में अर्द्धशतक लगाने के बाद वॉर्नर ने अगले 50 रन बनाने के लिए सिर्फ 46 गेंदें ली। अपना शतक पूरा करते ही वॉर्नर का जश्न देखने लायक था।

Trending

वॉर्नर ने अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में पहले तो हवा में छलांग लगाई और फिर अल्लू अर्जुन के पुष्पा वाले स्टाइल में इस शतक को सेलिब्रेट किया। उनके इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Score

हालांकि, मार्श और वॉर्नर की जोड़ी टूटते ही पाकिस्तान ने दूसरा विकेट भी उसी ओवर में हासिल कर लिया। पाकिस्तान को पहले दोनों विकेट शाहीन अफरीदी ने दिलाए। अफरीदी ने 34वें ओवर की आखिरी दो गेंदों में मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल को आउट करके पाकिस्तान की मैच में वापसी करवाई। ताजा समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 36 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 269 रन बना लिए हैं। वॉर्नर शतक लगाकर नाबाद हैं जबकि स्टीव स्मिथ अभी-अभी क्रीज़ पर आए हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया इस स्थिति से किस स्कोर तक पहुंच पाता है।

Advertisement

Advertisement