वर्ल्ड कप 2023 के 18वें मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी ग्राउंड में पाकिस्तानी गेंदबाजों से शुरुआती ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद थी लेकिन मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेरते हुए पहले विकेट के लिए 259 रनों की साझेदारी कर डाली।
वॉर्नर ने सिर्फ 85 गेंदों में शतक लगाया जबकि मार्श ने 100 गेंदों में शतक पूरा किया। वॉर्नर ने शुरू से ही पाकिस्तानी गेंदबाजों पर अटैक करना शुरू कर दिया और किसी भी गेंदबाज को लाइन और लेंग्थ नहीं पकड़ने दी। 39 गेंदों में अर्द्धशतक लगाने के बाद वॉर्नर ने अगले 50 रन बनाने के लिए सिर्फ 46 गेंदें ली। अपना शतक पूरा करते ही वॉर्नर का जश्न देखने लायक था।
वॉर्नर ने अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में पहले तो हवा में छलांग लगाई और फिर अल्लू अर्जुन के पुष्पा वाले स्टाइल में इस शतक को सेलिब्रेट किया। उनके इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।