ऑस्ट्रेलियाई टीम के वर्ल्ड कप 2023 जीतने के बाद डेविड वॉर्नर के भविष्य को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच एक स्पोर्ट्स वेबसाइट ने वॉर्नर को लेकर ये खबर छाप दी कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद वॉर्नर का वनडे करियर समाप्त हो चुका है। जब वॉर्नर तक ये खबर पहुंची तो उन्होंने रिएक्ट करने में ज़रा सी भी देर नहीं लगाई।
वॉर्नर ने इस खबर को टैग करते हुए लिखा, 'किसने कहा कि मैं खत्म हो गया हूं।' वॉर्नर के इस जवाब से ये साफ हो गया है कि फिलहाल उनका वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट का कोई इरादा नहीं है और ये खबर सुनकर उनके फैंस भी काफी खुश हैं और वो सोशल मीडिया पर इस वेबसाइट को ट्रोल कर रहे हैं और मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हरा दिया। भारत की इस हार के साथ ही एक बार फिर से करोड़ों दिलों का वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। भारत की इस हार के बाद एकतरफ भारतीय फैंस मायूसी में डूब गए हैं तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम और फैंस जश्न मना रहे हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के बाद ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन चर्चा में आ गई।
Who said I’m finished?? https://t.co/1WMACz33RL
— David Warner (@davidwarner31) November 20, 2023