डेविड वॉर्नर ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, IPL इतिहास में ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी बने
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने गुरुवार (28 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले मुकाबले में 42 रनों की शानदार पारी खेली। 26 गेंदों का सामना करते हुए वॉर्नर ने अपनी...
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने गुरुवार (28 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले मुकाबले में 42 रनों की शानदार पारी खेली। 26 गेंदों का सामना करते हुए वॉर्नर ने अपनी पारी में आठ चौके जड़े। अपनी इस पारी के साथ ही वॉर्नर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
इस पारी में वॉर्नर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए। वह आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने दो टीमों के खिलाफ 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। वॉर्नर ने कोलकाता के अलावा पंजाब किंग्स के खिलाफ इस टूर्नामेंट में 1005 रन बनाए थे।
Trending
उनके अलावा शिखर धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1029 रन बनाए हैं, वहीं रोहित शर्मा ने केकेआर के खिलाफ 1018 रन बनाए हैं। (आंकड़े 28 अप्रैल 2022 तक के हैं)
वॉर्नर ने अब तक इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 6 मुकाबले खेले हैं और 52.20 की औसत से 261 रन बनाए हैं,जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।
David Warner becomes first Ever batsman in the history IPL - to have scored 1000+ runs against two IPL teams.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 28, 2022
•1005 vs PBKS.
•1000* vs KKR.
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने नीतीश राणा (57) और कप्तान श्रेयस अय्यर (42) की पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली ने 19 ओवरों में 6 विकेट गवांकर ही जीत हासिल कर ली। वॉर्नर के अलावा दिल्ली के लिए रोवमैन पॉवेल ने नाबाद 33 रन और अक्षर पटेल ने 24 रन बनाए।