डेविड वॉर्नर ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, IPL इतिहास में ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी बने (Image Source: Twitter)
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने गुरुवार (28 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले मुकाबले में 42 रनों की शानदार पारी खेली। 26 गेंदों का सामना करते हुए वॉर्नर ने अपनी पारी में आठ चौके जड़े। अपनी इस पारी के साथ ही वॉर्नर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
इस पारी में वॉर्नर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए। वह आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने दो टीमों के खिलाफ 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। वॉर्नर ने कोलकाता के अलावा पंजाब किंग्स के खिलाफ इस टूर्नामेंट में 1005 रन बनाए थे।
उनके अलावा शिखर धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1029 रन बनाए हैं, वहीं रोहित शर्मा ने केकेआर के खिलाफ 1018 रन बनाए हैं। (आंकड़े 28 अप्रैल 2022 तक के हैं)