1086 दिन बाद डेविड वॉर्नर ने शतक जड़कर रच डाला इतिहास,एक साथ की सचिन तेंदुलकर-रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड बराबरी की
ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner Test Century) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। 1086 दिन...
ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner Test Century) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। 1086 दिन और 27 पारियों के बाद वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा है। अपना 100वां टेस्ट खेल रहे वॉर्नर ने अपना आखिरी शतक 6 जनवरी 2020 को जड़ा था। आइए नजर डालते हैं वॉर्नर ने इस शतक से कौन-कौन से रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
रिकी पोंटिंग के बाद दूसरे खिलाड़ी
Trending
पोंटिंग 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे और दुनिया के दसवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले कॉलिन कॉड्रे, जावेद मियांदाद, गॉर्डन ग्रीनिज, एलेक स्टीवर्ट, इंजमाम उल हक, रिकी पोंटिंग, ग्रीम स्मिथ, हाशिम अमला औऱ जो रूट ने यह कारनामा किया था।
Scoring in 100th Test Match:
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) December 27, 2022
Colin Cowdrey 1968
Javed Miandad 1989
Gordon Greenidge 1990
Alec Stewart 2000
Inzamam-ul-Haq 2005
Ricky Ponting (x2) 2006
Graeme Smith 2012
Hashim Amla 2017
Joe Root 2021
David Warner 2022#AUSvSA
सचिन तेंदुलकर की बराबरी की
बतौर ओपनिंग बल्लेबाज सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में वॉर्नर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। ओपनिंग करते हुए वॉर्नर ने 45 शतक जड़े हैं, जिसमें टेस्ट में 25, वनडे में 19 और टी-20 इंटरनेशनल में एक शतक आया है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी बतौर ओपनर 45 शतक जड़े थे।
8000 रन पूरे किए
अपनी शतकीय पारी के दौरान वॉर्नर ने टेस्ट क्रेट में अपने 8000 रन पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के नौंवे खिलाड़ी बन गए हैं। रनों के मामले में वॉर्नर ने मार्क वॉ को पीछे छोड़ दिया है। वॉ ने 114 टेस्ट मैच में 8029 रन बनाए थे।
A superstar of world cricket!#Cricket #AUSvENG #Australia #BoxingDay #mcg #Melbourne #DavidWarner pic.twitter.com/arQdcGWu62
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 27, 2022
ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
व़ॉर्नर दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बने हैं, जिसने अपने 100वें वनडे और 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ा है। वॉर्नर से पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज ने ही यह कारनामा किया था।