डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा है कि अगर उन्हें 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया जाता है तो वह इसके लिए उपलब्ध रहेंगे। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने के साथ ही वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस टूर्नामेंट में सुपर 8 राउंड से आगे नहीं जा पाई थी।
वॉर्नर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए अपने संन्यास की पुष्टि की, लेकिन कहा कि अगर अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया टीम को जरूरत पड़ती है तो वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। वॉर्नर ने कहा ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए सम्मान की बात है और यह भी बताया कि वह कुछ समय तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे।
वॉर्नर ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “ अध्याय समाप्त!! इतने लंबे समय तक उच्चतम स्तर पर खेलना एक अविश्वसनीय अनुभव रहा। ऑस्ट्रेलिया मेरी टीम थी। मेरे करियर का ज़्यादातर हिस्सा इंटरनेशनल स्तर पर रहा। ऐसा कर पाना मेरे लिए सम्मान की बात है। सभी फॉर्मेट्स में 100 से ज़्यादा गेम खेलना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है। मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद कहना चाहता हूँ जिन्होंने इसे संभव बनाया है। मेरी पत्नी और मेरी बेटियाँ, जिन्होंने इतना त्याग किया, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद। कोई भी कभी नहीं जान पाएगा कि हम किस दौर से गुज़रे हैं।"