Delhi Capitals को लग सकता है झटका, गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से बाहर हो सकते हैं David Warner (David Warner)
IPL 2024 में आज 17, अप्रैल (बुधवार) को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच GT के होमग्राउंड अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स को एक बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, दिल्ली के पिछले मैच के दौरान टीम के स्टार अनुभवी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) चोटिल हो गए थे जिस वजह से वो गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाला मुकाबला मिस कर सकते हैं।
सूज गया है वॉर्नर का हाथ
डेविड वॉर्नर पिछले मैच के दौरान बैटिंग करते हुए चोटिल हुए थे। एक गेंद उनके बाएं हाथ से टकराई थी जिसके बाद वो काफी दर्द में दिखे थे। अब दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने वॉर्नर की चोट पर बड़ा अपडेट दिया है।