Advertisement
Advertisement
Advertisement

AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर इतिहास रचने से 20 रन दूर,पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में बना सकते हैं कई महारिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ 26 दिसंबर (मंगलवार) को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के इतिहास रचने का मौका होगा। वॉर्नर इस सीरीज के बाद टेस्ट...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 23, 2023 • 17:04 PM
David Warner on the verge of creating History in second test vs Pakistan
David Warner on the verge of creating History in second test vs Pakistan (Image Source: Google)
Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ 26 दिसंबर (मंगलवार) को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के इतिहास रचने का मौका होगा। वॉर्नर इस सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। सिडनी में होने वाली तीसरा टेस्ट उनके करियर का आखिरी मुकाबला होगा। इस सीरीज में वॉर्नर ने धमाकेदार आगाज किया है, पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 164 रन की पारी खेली थी। 

स्टीव वॉ को पछाड़ने से 20 रन दूर

Trending


वॉर्नर अगर इस मैच में 20 रन बना लेते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में स्टीव वॉ को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। वॉ के नाम 493 मैच की 548 पारियों में 18496 रन दर्ज हैं, वहीं वॉर्नर 370 मैच की 459 पारियों में 18477 रन बना चुके हैं। 

50 इंटरनेशनल शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतकों के आंकड़े को छूने के लिए वॉर्नर को एक शतक की दरकार है।  ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ही यह कारनामा कर पाए हैं। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक दर्ज हैं। 

ग्रीम स्मिथ की कर सकते हैं बराबरी

Also Read: Live Score

वॉर्नर अगर शतक जड़ने में कामयाब होते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच जाएंगे। फिलहाल साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ 27 शतक के साथ इस पायेदान पर काबिज है। 33 शतक के साथ सुनील गावस्कर पहले स्थान पर हैं। एलिस्टर कुक (31 शतक) दूसरे और मैथ्यू हेडन (30 शतक) तीसरे नंबर पर हैं। 


Cricket Scorecard

Advertisement