मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को गॉड ऑफ क्रिकेट कहा जाता है। सचिन ने नाम क्रिकेट इतिहास के कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं जिनके आस-पास भी कोई खिलाड़ी अब तक नहीं पहुंच सका है। यही वजह है सचिन को क्रिकेट का GOAT (Greatest Of All Time) भी कहा जाता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के लिए क्रिकेट के GOAT सचिन तेंदुलकर नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीका का एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं जैक कैलिस के बारे में।
जियो सिनेमा के साथ बातचीत करते हुए डेविड वॉर्नर ने दिल खोलकर क्रिकेट के GOAT से लेकर क्रिकेट के सबसे महान फिनिशर तक का नाम बताया। जब डेविड वॉर्नर से पूछा गया कि उनके अनुसार क्रिकेट का सबसे महान खिलाड़ी (GOAT) कौन है? तब वॉर्नर ने बिना समय गंवाए एक शब्द में जैक कैलिस का नाम लेकर अपना जवाब दे दिया।
बता दें कि जैक कैलिस साउथ अफ्रीका के सबसे महान हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक हैं। कैलिस ने अफ्रीकी टीम के लिए कुल 166 टेस्ट, 328 वनडे, और 25 टी20 मुकाबले खेले। यह खिलाड़ी सिर्फ अपनी विस्फोटक बैटिंग के दम पर ही नहीं, बल्कि घातक गेंदबाजी के दम पर भी मैच पलटने का दम रखता था। कैलिस के नाम टेस्ट क्रिकेट में 13289 रन और 292 विकेट दर्ज हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 11579 रन और 273 विकेट चटकाए। यही वजह है वॉर्नर उन्हें GOAT ऑफ क्रिकेट मानते हैं।