David Warner posts cryptic message amid alleged SRH ouster (Image Source: Google)
आईपीएल के 44वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ जहां सीएसके को 6 विकेट से जीत मिली। हैदराबाद इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और वो टीम की प्लेइंग इलेवन में लगातार बदलाव करके युवा खिलाड़ियों को मौका दे रही है।
लेकिन इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के पूर्व कप्तान और ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाम पर लगातार चर्चा चल रही है।
वॉर्नर को पिछले दो मैचों से टीम के साथ स्टेडियम में भी नहीं ले जाया गया है और उन्हें होटल में ही रखा जा रहा है। इतने बड़े बल्लेबाज के साथ ऐसा होना क्रिकेट फैंस को रास नहीं आ रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में वॉर्नर मौजूद नहीं थे और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से कुछ ऐसा ईशारा किया है जो कही ना कही हैदराबाद की टीम के लिए उनके दुख को जाहिर करता है।
