Advertisement
Advertisement
Advertisement

लगातार पांच मैच हारने के बाद बोले डेविड वॉर्नर, 'आसानी से जीतना चाहिए था मैच'

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ मैच में हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा है कि उन्हें ये मैच आसानी से जीतना चाहिए था।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 15, 2023 • 20:46 PM
Cricket Image for लगातार पांच मैच हारने के बाद बोले डेविड वॉर्नर, 'आसानी से जीतना चाहिए था मैच'
Cricket Image for लगातार पांच मैच हारने के बाद बोले डेविड वॉर्नर, 'आसानी से जीतना चाहिए था मैच' (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2023 के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने चौथे मैच में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए टॉस जीतने के अलावा कुछ भी सही नहीं रहा। वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन आरसीबी के बल्लेबाजों ने डेविड वॉर्नर के इस फैसले को गलत साबित करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 174 रन लगा दिए।

आरसीबी ने दिल्ली के सामने पहली जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना पाई और 23 रन से ये मैच हार गई। इस मैच में हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर काफी निराश नजर आए और बोले कि उनकी टीम को ये रन आसानी से बनाने चाहिए थे लेकिन उन्होंने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए जिसके चलते उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Trending


वॉर्नर ने मैच के बाद कहा, 'मैंने टॉस में कहा था कि हमें सभी अनुशासनों को अच्छी तरह से करने की जरूरत है, लेकिन हमने तीन शुरुआती विकेट खो दिए और हमने लक्ष्य का पीछा नहीं किया जो एक आसान चेज होना चाहिए था। आरसीबी ने गेंद से अच्छी शुरुआत की, सिराज एक बार फिर से शानदार थे। हमने  गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में अच्छा काम किया, हमने जो ऊर्जा दिखाई वो भी शानदार थी। हमें वापस जाना होगा, हमारे पास पांच दिन की छुट्टी है, हमें खुद पर कड़ी नजर रखनी होगी, हमें बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करने और शीर्ष क्रम में साझेदारी बनाने की जरूरत है। ये बल्ले से अच्छी शुरुआत करने की बात है। टीमें पहले भी इस स्थिति से अच्छी वापसी कर चुकी हैं और हम आगे बढ़ सकते हैं और बेहतर कर सकते हैं।'

Also Read: IPL T20 Points Table

वहीं, आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस इस जीत के काफी खुश थे और उन्होंने जीत के बाद कहा, 'हमें ग्रुप में विश्वास वापस लाने के लिए इसकी आवश्यकता थी। खासकर बॉलिंग ग्रुप। चिन्नास्वामी में स्कोर का बचाव करना हमेशा आसान नहीं होता है, इसलिए गेंदबाजों पर बहुत गर्व है। मैच में यहां 175 रन अच्छा स्कोर है। लेकिन नए नियम से कुछ अनिश्चितता है। आम तौर पर पहले छह ओवर अधिक महत्वपूर्ण होते हैं। हमने जिस तरह से गेंदबाजी की वो अविश्वसनीय थी। पहले छह ओवरों में हमारे तेज गेंदबाजों को बड़ा श्रेय जाता है।'


Cricket Scorecard

Advertisement