डेविड वॉर्नर को लेकर मचा बवाल, जॉर्ज बेली ने मिचेल जॉनसन की मेंटल हेल्थ पर उठाए सवाल
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए डेविड वॉर्नर का चयन बवाल की वजह बन गया है। मिचेल जॉनसन ने वॉर्नर को लेकर कई तरह के सवाल दागे जिसके बाद जॉर्ज बेली ने जॉनसन की मेंटल हेल्थ पर सवाल उठाए
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले डेविड वॉर्नर की सेलेक्शन को लेकर काफी बवाल मच रहा है। पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने डेविड वार्नर की आलोचना करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और उन्होंने ये सवाल उठा दिया है कि उन्हें हीरो जैसी विदाई क्यों दी जा रही है। जॉनसन ने वॉर्नर पर जिस तरह के सवाल उठाए हैं उसके बाद उनको कई पूर्व क्रिकेटर्स ने घेरा और अब ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने जॉनसन के इन बयानों के चलते उनके मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल उठा दिए हैं।
जॉनसन द्वारा वार्नर के खिलाफ अहंकार और अपमान के तीखे आरोपों के बाद, बेली अनुभवी सलामी बल्लेबाज का बचाव करने के लिए आगे आए। बेली ने सुझाव दिया कि जॉनसन सही मानसिक स्थिति में नहीं हैं और जब तक वो बोलने की अच्छी स्थिति में नहीं होते तब तक उन्हें टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। बेली के इस बयान के बाद अब जॉनसन ने भी पलटवार किया है।
Trending