Advertisement

डेविड वॉर्नर ने तूफानी पारी में 23 गेंदों चौकों-छक्कों से ठोके 110 रन,ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने 

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner 163) ने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वॉर्नर ने 124 गेंदों में 14 चौकों और...

Advertisement
David Warner shatters World Cup records during Australia vs Pakistan Clash
David Warner shatters World Cup records during Australia vs Pakistan Clash (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 20, 2023 • 07:04 PM

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner 163) ने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वॉर्नर ने 124 गेंदों में 14 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 163 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। अपनी पारी में 110 रन उन्होंने 23 गेंदों मे चौकों-छक्कों की मदद से बनाए। यह मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है। इस शतकीय पारी के दौरान वॉर्नर ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 20, 2023 • 07:04 PM

ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

Trending

वनडे वर्ल्ड कप में वॉर्नर ने तीसरी बार 150 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। इस टूर्नामेंट के इतिहास में तीन बार ऐसा करने वाले वह इकलौते क्रिकेटर हैं। उनके अलावा 21 खिलाड़ियों ने सिर्फ 1 बार यह कारनामा किया है। वॉर्नर ने 2015 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 178 रन और 2019 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ 166 रन बनाए थे। 

2000 चौके पूरे

वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 2000 चौके पूरे कर लिए हैं। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के दूसरे और दुनिया के 19वें क्रिकेटर बने हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए रिकी पोंटिंग ने यह मुकाम हासिल किया था। 

संगाकारा और पोंटिंग की बराबरी

वनडे वर्ल्ड कप में वॉर्नर ने अपना पांचवां शतक जड़ा है। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने कुमार संगाकारा और रिकी पोंटिंग की बराबरी की। इन दोनों दिग्गजों के नाम भी इस टूर्नामेंट में 5-5 शतक दर्ज हैं। 

Also Read: Live Score

बता दें कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत धमाकेदार रही थी। वॉर्नर ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 33.5 ओवर में 259 रन जोड़े, जो वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है।

Advertisement

Advertisement