श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करेगा यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज
25 जुलाई, कोलंबो (CRICKETNMORE)। कल से शुरू हो रहे श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम में फीट होकर ओपनर डेविड वॉर्नर वापसी करेंगे जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा सकून मिला है। गौरतलब
25 जुलाई, कोलंबो (CRICKETNMORE)। कल से शुरू हो रहे श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम में फीट होकर ओपनर डेविड वॉर्नर वापसी करेंगे जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा सकून मिला है। गौरतलब है कि वेस्ट इंडीज़ में हुई ट्राई-सीरीज़ के दौरान वॉर्नर को चोटिल हो गए थे। अश्विन ने आखिर खोल ही दिया दिल में दफन एक गहरा राज
डेविड वॉर्नर ने कहा कि पिछले काफी समय से मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं, पहले भी मैं काफी बार चोटिल हुआ हूं। मैं मैचों के दौरान गार्ड लगाकर खेलता हूं और आगे भी ऐसा करता रहूंगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका में श्रीलंका में 3 टेस्ट, 5 वनडे और 3 टी- 20 मैच खेलेगी। मुरलीधरन के साथ श्रीलंका क्रिकेट ने किया ऐसा सलूक
Trending
आपको बता दें कि डेविड वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट में अबतक 51 टेस्ट मैच खेलकर 4506 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 16 शतक और 20 अर्धशतक जमाए हैं। उम्मीद है कि श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर से क्रिकेट प्रेमियों को वार्नर के द्ववारा जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिल सकती है।
ऑस्ट्रेलिया टीम इस प्रकार हैं- स्टीव स्मिथ (कप्तान), जैक्सन बर्ड, जो बर्न्स, नाथन कोल्टर नील, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, शॉन मार्श, पीटर Nevill, स्टीव ओकीफे, मिशेल स्टार्क, एडम वोग्स डेविड वार्नर
फोटो- ट्विटर