Advertisement

David Warner Retirement: WTC फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने अपने फ्यूचर प्लान साझा करते हुए यह खुलासा कर दिया है कि वह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 03, 2023 • 15:54 PM
David Warner Retirement: WTC फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वा
David Warner Retirement: WTC फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वा (Image Source: Google)
Advertisement

David Warner Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है जिसके लिए दोनों ही टीमों ने जमकर प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है, लेकिन इसी बीच अब ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने एक बड़ा फैसला किया है। दरअसल, वॉर्नर ने अपने फ्यूचर प्लान साझा करते हुए यह साफ कर दिया है कि वह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

डेविन वॉर्नर ने कहा, 'आपको रन बनाने हैं। मैंने हमेशा कहा है कि (2024) टी20 विश्व कप शायद मेरा आखिरी मैच होगा। मैं शायद इसका श्रेय अपने और अपने परिवार को देता हूं - अगर मैं यहां रन बना (WTC Final और एशेज सीरीज) बना पाता हूं और ऑस्ट्रेलिया में वापस खेलना जारी रख पाता हूं - तो मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि मैं वेस्टइंडीज सीरीज नहीं खेलूंगा।'

Trending


डेविड वॉर्नर अपने टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर बोले, 'अगर मैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और एशेज सीरीज में अच्छा करता हूं औऱ पाकिस्तान सीरीज में जगह पाता हूं तो मैं वहां अपनी टेस्ट करियर को खत्म करूंगा।' बता दें कि आईसीसी ने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को वॉर्नर के रिटायरमेंट की जानकारी दी है। वॉर्नर जनवरी 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट के बाद संन्यास ले सकते हैं। यह उनका होम ग्राउंड है।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

बता दें कि 36 वर्षीय डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज़ों में से एक हैं। यह बाएं हाथ का खिलाड़ी अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 टेस्ट, 142 वनडे, और 99 टी20 मुकाबले खेल चुका है। वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 45.57 की औसत से कुल 8158 रन बनाए हैं। ऐसे में वॉर्नर का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए एक झटके से कम नहीं होगा।


Cricket Scorecard

Advertisement