ऑस्टेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। डेविड वॉर्नर आए दिन कोई न कोई पोस्ट या वीडियो शेयर करते हुए फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं। डेविड वॉर्नर का बॉलीवुड से खासा लगाव है जिसके चलते वह कभी बाहुबली बनकर या फिर गोलमाल के अजय देवगन के अवतार में सोशल मीडिया पर फनी स्टफ शेयर करते हैं।
वॉर्नर ने कुछ समय पहले एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह अमिताभ बच्चन की फिल्म बदला वाले गेटअप में नजर आ रहे हैं। इस फनी वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए वॉर्नर ने फैंस से सवाल पूछते हुए लिखा, 'इस फिल्म और एक्टर का नाम बताएं?' ज्यादातर लोगों ने डेविड वॉर्नर के सवालों का सही जवाब दिया।
वहीं डेविड वॉर्नर ने कमेंट के जरिए उस शख्स का नाम बताया है जिसकी मदद से वह सोशल मीडिया पर फनी वीडियो क्लिप बनाते हैं। डेविड वॉर्नर ने कमेंट कर उस शख्स का नाम बताते हुए लिखा, ' मेरे इन सब फनी वीडियो क्लिप के पीछे जिस व्यक्ति का हाथ है वह नवनीत गनपति हैं।'
