ऑस्ट्रेलिया को डबल झटका, पुकोवस्की के बाद डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से हो सकते हैं बाहर (Image Credit: Twitter)
भारत के खिलाफ मेलबर्न में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का फिट होना मुश्किल लग रहा है। भारत के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान वॉर्नर को ग्रोइन इंजरी हो गई थी। इस कारण वह टी-20 सीरीज औऱ पहले टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए थे।
हालांकि वॉर्नर की फिटनेस को लेकर फिलहाल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
बता दें युवा ओपनिंग बल्लेबाज विल पुकोवस्की भी दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उन्हें कन्कशन से उभरने में अभी और समय लगेगा। भारत के खिलाफ पहले प्रैक्टिस मैच के दौरान कार्तिक त्यागी की गेंद पुकोवस्की के सर पर लग गई थी।