VIDEO : आउट नहीं थे डेविड वॉर्नर, DRS लिए बिना ही गिफ्ट कर दिया विकेट
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 49 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन वो जिस तरह से आउट हुए
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 49 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन वो जिस तरह से आउट हुए उसने सभी को हैरान करके रख दिया। सोशल मीडिया पर भी फैंस वॉर्नर के आउट होने पर सवाल उठा रहे हैं।
दरअसल, ये सब कुछ ऑस्ट्रेलिया की पारी के 11वें ओवर में देखने को मिली जब शादाब खान की पहली ही गेंद पर अंपायर ने डेविड वॉर्नर को आउट करार दे दिया। हालांकि, अंपायर के आउट होने के बाद वॉर्नर चुपचाप पवेलियन की तरफ चल दिए। इसके बाद जब अल्ट्राएज्ज में देखा गया तो रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद और बल्ले के बीच संपर्क ही नहीं हुआ था।
Trending
हालांकि, इस घटना के बाद सवाल ये भी उठा कि अगर वॉर्नर के बल्ले का किनारा नहीं लगा था तो उन्होंने रिव्यू क्यों नहीं लिया क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पास उनके दोनों रिव्यू बचे हुए थे। यही कारण है कि फैंस सोशल मीडिया पर वॉर्नर के आउट होने के तरीके पर सवाल उठा रहे हैं।
Match turning moment #DavidWarner @davidwarner31 @CricketAus @ICC @BCCI pic.twitter.com/Iv7LxQVwq9
— Sudhir Mishra (@SudhirYX50) November 11, 2021
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
हालांकि, ये तो साफ है कि अगर वॉर्नर को थोड़ा सा भी शक होता कि उनके बल्ले का किनारा नहीं लगा है तो वो जरूर रिव्यू लेते लेकिन कहीं न कहीं उन्हें भी लगा था कि वो आउट थे इसी लिए वो पवेलियन की तरफ चलते रहे।