Cricket Image for होटल के कमरे में 'Butta Bomma (Image Source: Google)
कोरोनावायरस के कारण आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौटने की कवायद में जुटे हुए हैं और इसी कड़ी में सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर का नाम भी जुड़ा हुआ है।
आईपीएल 2021 की अंक तालिका में सनराइजर्स की टीम सबसे नीचे थी और इस टीम की हालत और माहौल इतना खराब था कि वॉर्नर को कप्तानी से हटाने के अलावा प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया था। हालांकि, इसके बावजूद वॉर्नर 12वें खिलाड़ी की भूमिका खुशी खुशी निभा रहे थे।
अब आईपीएल के स्थगित होने के बाद वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कई स्टोरीज़ शेयर की हैं जिसमें उन्हें होटल के कमरे में उनके लोकप्रिय गानों के वीडियो देखते हुए देखा जा सकता है। इनमें से एक गाना उनका पसंदीदा 'बुट्टा बोम्मा' भी शामिल है जिसपर वो कई टिकटॉक वीडियो भी बना चुके हैं।।
