ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को 8 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है। अगर ऑस्ट्रेलिया पहली बार ट्रॉफी जीतने में सफल रही है तो इसके पीछे मैन ऑफ द टूर्नामेंट डेविड वॉर्नर (David Warner) का योगदान सबसे अहम रहा है। ये वही वॉर्नर हैं जिनके लिए पिछला कुछ समय बहुत ही खराब रहा था।
आईपीएल 2021 में वॉर्नर को सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तानी से हटाने के साथ ही प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था। इस दौरान वॉर्नर को आउट ऑफ फॉर्म, बूढ़ा खिलाड़ी और स्लो भी कहा गया था लेकिन अब जब वो टी-20 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट बन चुके हैं तब उनकी पत्नी कैंडिस वॉर्नर (Candice Warner) ने इस मौके का फायदा उठाते हुए आलोचकों को झाड़ लगाई है।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के चैंपियन बनते ही आलोचकों को आईना दिखाया है। वॉर्नर को आउट ऑफ फॉर्म और बूढ़ा कहने वालों को कैंडिस का ये ट्वीट जरूर देखना चाहिए।कैंडिस ने वॉर्नर की मैन ऑफ द टूर्नामेंट वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘आउट ऑफ फॉर्म!!’ ज्यादा बूढ़ा और स्लो! बधाई हो डेविड वॉर्नर।’
Out of form, too old and slow! congratulations @davidwarner31 pic.twitter.com/Ljf25miQiM
— Candice Warner (@CandiceWarner31) November 14, 2021