India vs Australia T20I: ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) भारत के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस सीरीज में पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जाने हैं, जिसकी शुरूआत नवंबर से होगी। हाल में ही खत्म हुए वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने में वॉर्नर ने अहम रोल निभाया और करीब 50 की औसत से 535 रन बनाए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें वर्ल्ड कप के बाद आराम देने का फैसला किया है। इसके अलावा पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, कैमरून ग्रीन और मिचेल मार्श भी टीम का हिस्सा नहीं हैं।
तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर एरॉन हार्डी को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा हैमस्ट्रिंग की चोट से उभर रहे स्पेंसर जॉनसन की जगह केन रिचर्डसन टीम में आए हैं। टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड को इस सीरीज में ब्रेक दिया गया है। आंद्रे बोरोवेक उनकी गैरमौजूदगी में कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे।
मैथ्यू वेड इस सीरीज में ऑस्ट्रिया टीम की कप्तानी करेंगे,जिन्होंने अपना आखिरी मैच एख साल पहले खेला था।