डेविड वॉर्नर ()
21 अप्रैल, सिडनी (CRICKETNMORE)। बॉल टैंपरिंग के कारण एक साल के लिए क्रिकेट से बैन झेल रहे डेविड वॉर्नर इन दिनों क्रिकेट को काफी मिस कर रहे हैं।
This is gold.. David Warner has been spotted swinging Imaginary bat in Sydney.. #Cricket missing him.. pic.twitter.com/rnubaerrqN
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) April 21, 2018
डेविड वॉर्नर का एक फोटो वायरल हुआ है जिसमें वो सिडनी के सड़कों पर बल्लेबाजी करने के अंदाज में हाथ घूमाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इसके अलावा डेविड वॉर्नर खुद को व्यस्त रखने के लिए एक कंस्ट्रकशन साइट पर काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि सिडनी के उपनगरीय इलाका मरोब्रा में वॉर्नर का नया घर बन रहा है और ऐसे में वॉर्नर अपने नए घर के कंस्ट्रकशन साइट पर जाकर उसका काम देख रहे थे।