David Warner record ()
March 22 (CRICKETNMORE) - ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल में भारत के स्टार बल्लेबाजों को कड़ी टक्कर देते हैं। इसकी बदौलत ही वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में शुमार है। इसके अलावा आईपीएल में ज्यादा अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम ही है।
वह अकेले ऐसे विदेशी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल में 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
वॉर्नर पिछले 9 सीजन से आईपीएल में खेल रहे हैं। वह साल 2009 में इस टूर्नामेंट में शामिल हुए और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा बने। पहले पांच साल दिल्ली की टीम का हिस्सा रहने के बाद 2014 में वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल हुए। हैदराबाद ने वॉर्नर की कप्तानी में साल 2016 में आईपीएल भी जीता।