पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा, देखें स्मिथ,वॉर्नर को जगह मिली या नहीं
8 मार्च,नई दिल्ली: पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में खेले जानें वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। इस सीरीज में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को जगह नहीं
8 मार्च,नई दिल्ली: पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में खेले जानें वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। इस सीरीज में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को जगह नहीं मिली।
स्मिथ और वॉर्नर पर लगा एक साल का बैन 28 मार्च को खत्म हो रहा। माना जा रहा था कि इस सीरीज के आखिरी दो मैचो में उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का मौका मिलेगा। लेकिन सिलेक्टर्स ने उन्हें नहीं चुना। इसके अलावा चोट के कारण भारत दौरे से बाहर हुए मिचेल स्टार्क इस सीरीज का भी हिस्सा नहीं हैं।
Trending
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 मार्च को शारजहां में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 24 मार्च, तीसरा वनडे 27 मार्च को अबु धाबी और आखिरी दो वनडे दुबई में 29 और 31 मार्च को खेले जाएंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन टर्नर, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन कूल्टर-नाइल, झाई रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडोर्फ, नाथन लॉयन,एडम जैम्पा