Cricket Image for डेविड वीज ने तोड़ा यॉर्कर किंग लसिथ मलिंगा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20 में इस लिस्ट में (Image Credit: CPL via Getty Images)
सेंट लूसिया किंग्स के ऑलराउंडर डेविड वीज (David Wiese) ने सीपीएल 2021 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अपने बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में वीज ने 39 रन देकर 5 विकेट हासिल किए हैं।
इसके साथ ही वीज टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 225 पारियों में छठी बार यह कारनामा किया है।
इस मामले में वीज ने श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा। यॉर्कर किंग मलिंगा ने अपने टी-20 करियर की 289 पारियों में पांच बार पारी में पांच विकेट हासिल किए थे।