इंग्लैंड को बड़ा झटका, वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हुए ऑलराउंडर डेविड विले ()
14 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली वन डे सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर डेविड विले कंधे की सर्जरी के कारण तीन मैचों की इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।
बीते शुक्रवार (10 फरवरी) को विले के कंधे की सर्जरी हुई है। जिसके कारण वह अप्रैल तक क्रिकेट से दूर रहेंगे।
गौरतलब है कि भारत के खिलाफ कोलकाता में खेले गए तीसरे वन डे मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे। उनकी जगह तेज गेंदबाज स्टीफन को टीम में शामिल किया गया है जो इस समय यूएई में हो रहे पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेल रहे हैं।