Ashes Series 2021-22: एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा जारी है। कंगारू बॉलर्स की आग उगलती बॉलिंग के आगे इंग्लैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 188 रन ही बना सकी। लेकिन इस दौरान एक ऐसी घटना भी घटी, जब ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन अपने फैसले से निराश नज़र आए और इसका फायदा इंग्लिश बल्लेबाज डेविड मलाना को मिला।
इंग्लिश पारी के दौरान जब डेविड मलान 13 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे तब उन्हें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के रिव्यू ना लेने के कारण जीवनदान मिला। दरअसल, इंग्लैंड की इनिंग के दौरान कैमरन ग्रीन के ओवर में गुड लेंथ बॉल पर डेविड मलान ने बकफुट से डिफेंस करने की कोशिश की। लेकिन वो ऐसा कर नहीं सके और बॉल बेहद ही करीब से निकलते हुए कीपर के हाथों में चली गई।
Another close one - is that a life for Malan? #Ashes pic.twitter.com/a5LL3UowQ7
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 15, 2022
इस पर ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों ने अंपायर से आउट की अपील की, लेकिन खिलाड़ियों में ज्यादा जोश नहीं दिखा। जिसके बाद ग्राउंड अंपायर ने भी टीम की अपील खारिज कर दी। ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने टीम के खिलाड़ियों के साथ चर्चा की और रिप्ले लेने से मना कर दिया।