Advertisement
Advertisement
Advertisement

लॉर्ड्स टेस्ट: पहले दिन का खेल खत्म होने तक इग्लैंड ने बनाए 354/7 रन,रूट और स्टोक्स शतक से चुके

लॉड्स पर खेले जा रहे इंग्लैंड औऱ न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच के पहले दिन आज इंग्लैंड के बल्लेबाजों का रहा बोलबाला। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट (98) औऱ बेन स्टोक्स (92) ने शानदार बल्लेबाजी की तो वहीं जोसेफ

Advertisement
Joe root vs Newzealnd , First test
Joe root vs Newzealnd , First test ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 21, 2015 • 05:52 PM

21 मई, लंदन (CRICKETNMORE) : लॉड्स पर खेले जा रहे इंग्लैंड औऱ न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच के पहले दिन आज इंग्लैंड के बल्लेबाजों का रहा बोलबाला। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट (98) औऱ बेन स्टोक्स (92) ने शानदार बल्लेबाजी की तो वहीं जोसेफ बटलर ने 67 बनाए। वहीं मोईन अली 49 रन नाबाद बनाकर अभी तक नाबाद हैं। पहले दिन की समाप्ती पर इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट पर 354 रन बना लिए है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 21, 2015 • 05:52 PM

स्कोर कार्ड⇒ इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड

Trending

इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान मैकुलम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही औऱ केवल 17 रन के योग पर एडम लीथ को टिम साउथी ने आउट कर न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई। इसके साथ ही गैरी बैलेंस (1) को मैथ्यू हेनरी ने पवेलियन की राह दिखाकर इंग्लैंड की पारी की कमर तोड़ दी। 30 रन तक जाते – जाते इंग्लैंड के 4 बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे।

पांचवें विकेट के लिए जो रूट और बेन स्टोक्स ने शानदार खेल दिखाकर 161 रन की पार्टनरशिप करके न्यूजीलैंड की उम्मीद को तोड़ दिया। जो रूट ने अपने 98 रन की पारी में 11 चौके लगाए जो मैथ्यू हेनरी की गेद पर आउट हुए । साथी बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने अपनी 92 रन की पारी में 94 गेंद का सामना किया जिसमें 15 चौके औऱ 1 छक्के जमाए। मार्क क्रेग ने स्टोक्स को आउट किया।  

251 रन पर 6 विकेट गिरने के बाद अगले बल्लेबाज जोसेफ बटलर (67) ने मोईन अली के साथ सांतवें विकेट के लिए 103 रन की पार्टनरशिप कर इंग्लैंड को 350 से आगे ले जाने में मुख्य भुमिका अदा करी। पहले दिन का खेल खत्म होने तक मोईन अली 49 रन बनाकर खेल रहे थे।

न्यूजीलैंड के तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट , मैथ्यू हेनरी ने 3 विकेट तो टिम साउथी और मार्क क्रेग को 1 – 1 विकेट मिला।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement