Advertisement
Advertisement
Advertisement

डे- नाइट टेस्ट मैच का पहला दिन भारतीय दिग्गजों के नाम, भारत ने बनाए 3 विकेट पर 174 रन, बांग्लादेश से 68 रन आगे

22 नवंबर। पिंक बॉल डे- नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने पहली पारी में 3 विकेट पर 174 रन बना लिए हैं। ऐसे में भारत बांग्लादेश से अब 68 रन आगे हो गया

Advertisement
डे- नाइट टेस्ट मैच का पहला दिन भारतीय दिग्गजों के नाम, भारत ने बनाए 3 विकेट पर 174 रन, बांग्लादेश से
डे- नाइट टेस्ट मैच का पहला दिन भारतीय दिग्गजों के नाम, भारत ने बनाए 3 विकेट पर 174 रन, बांग्लादेश से (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 22, 2019 • 08:39 PM

22 नवंबर। पिंक बॉल डे- नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने पहली पारी में 3 विकेट पर 174 रन बना लिए हैं। ऐसे में भारत बांग्लादेश से अब 68 रन आगे हो गया है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 22, 2019 • 08:39 PM

इस समय विराट कोहली 59 पर नाबाद हैं तो वहीं रहाणे 23 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले पुजारा 55 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा 21 रन और मयंक अग्रवाल ने 14 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से अल अमीन हुसैन को 1 विकेट और इबादत हुसैन को 2 विकेट मिला।

Trending

इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसका यह फैसला गलत साबित हुआ। गुलाबी गेंद से पहली बार खेल रहे बांग्लादेशी बल्लेबाज अतिरिक्त स्विंग के सामने पैर चला नहीं पाए।

ईशांत शर्मा ने इमरुल कायेस (4) को 15 के कुल स्कोर पर एलबीडब्ल्यू करा दिया। दो रन बाद कप्तान मोमिनुल हक, उमेश यादव की स्विंग लेती गेंद पर स्लिप रोहित शर्मा द्वारा बेहतरीन तरीके से लपके गए।

मुश्फीकुर रहीम से बांग्लादेश को उम्मीदें थीं लेकिन स्थानीय खिलाड़ी मोहम्मद शमी की गेंद का उनके पास जवाब नहीं था जो उनकी गिल्लियां ले उड़ी। रहीम चार गेंद खेलने के बाद भी खाता नही खोल पाए। उनके जाने के बाद टीम का स्कोर 26 रनों पर चार विकेट हो गया।

अभी तक शुरू से एक छोर संभाले रखे सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम अंतत: उमेश के सामने नतमस्तक हो गए। उमेश की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर पीछे गई और इस बार विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने कैच पकड़ उनकी 52 गेंदों पर 29 रनों की पारी का अंत किया। यह साहा का 100वां शिकार भी था।

इसके बाद साहा ने अपना 101वां शिकार भी किया। महामुदुल्लाह, ईशांत की गेंद पर साहा के हाथों लपके गए। साहा ने इस बार बेहतरीन लो कैच पकड़ा। दास एक छोर पर खड़े होकर खेल रहे थे लेकिन शमी की गेंद ने उन्हें रिटायर हर्ट कर दिया। इसी के साथ पहले सत्र की समाप्ति की घोषणा कर दी गई।

दूसरे सत्र में ईशांत ने इबादत हुसैन (1), मिराज (8) के विकेट ले अपने पांच विकेट पूरे किए। 2007 के बाद ईशांत ने पहली बार घर में पांच विकेट लिए हैं। शमी ने अबु जायेद को शून्य पर आउट कर बांग्लादेश की पारी का अंत किया।

इससे पहले, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ईडन गार्डन्स स्टेडियम की घंटी बजाकर मैच की शुरुआत की। हसीना ने मैच के पहले खिलाड़ियों से मुलाकात की।

Advertisement

Advertisement