इंदौर टेस्ट : भारत ने 557 रनों पर घोषित की पारी ()
इंदौर, 9 अक्टूबर| कप्तान विराट कोहली (211) और उपकप्तान अंजिक्य रहाणे (188) की दमदार शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को पांच विकेट के नुकसान पर 557 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। कोहली और रहाणे की नायाब पारियों के बाद रोहित शर्मा (नाबाद 51) और रवींद्र जडेजा (17) ने तेज हाथ दिखाते हुए 5.38 की रन गति से 53 रन जोड़े।