डे- नाइट टेस्ट में बांग्लादेश की टीम संकट में, दूसरी पारी लड़खड़ी, भारत जीत से केवल 4 विकेट दूर Imag (twitter)
23 नवंबर। भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे दिन-रात टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार के दूसरे सत्र में वहीं से शुरुआत की है जहां से पहले दिन खत्म किया था। दूसरे दिन के आखिर तक बांग्लादेश ने 6 विकेट 152 रन पर खो दिए हैं।
मेहमान टीम के विकेट ईशांत ने 4 विकेट लिए तो वहीं उमेश यादव ने 2 विकेट लिए हैं। महमुदुल्लाह रिटायर हर्ट (39) और मुश्फिकुर रहीम 59 अर्धशतक जमाकर खेल रहे हैं।
पहली पारी में बांग्लादेश 106 रनों पर ढेर हो गई थी। भारत ने दूसरे दिन के दूसरे सत्र में अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 347 रनों पर घोषित कर बांग्लादेश पर 241 रनों की बढ़त ले ली जो अब रनों क ीरह गई है।