चौथे दिन भारत को जीतने से पैट कमिंस ने रोक दिया, ऑस्ट्रेलिया 141 रन पीछे
29 दिसंबर। मेजबान आस्ट्रेलिया यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भारत के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी हार एक दिन के लिए टालने में सफल रही है। भारत द्वारा दिए
29 दिसंबर। मेजबान आस्ट्रेलिया यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भारत के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी हार एक दिन के लिए टालने में सफल रही है। भारत द्वारा दिए गए 399 रनों के जबाव में चौथए दिन आस्ट्रेलिया के 8 विकेट गिर गए हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पैट कमिंस ने अर्धशतकीय पारी खेल ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौथे दिन हारने से बचा लिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी 141 रन भारत से पीछे है। पैट कमिंस 61 रन और नाथन लियोन 6 रन पर नाबाद हैं।
Also Read
कोहली ने टेस्ट मैच जीतने के लिए अंपायर से की ऐसी अपील, अंपायर मुस्कुराए बिना नहीं रह सके
आपको बता दें कि भारतीय गेंदबाज कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। भारतीय गेंदबाज जिस तरह से कंगारू बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहे हैं उससे क्रिकेट फैन्स काफी खुश नजर आए हैं।
आपको बता दें कि भारत की टीम यह टेस्ट मैच जीत पाने में सफल रही तो 37 साल बाद मेलबर्न क्रिकेट गाउंड पर टेस्ट मैच जीतने में सफल रहेगी।