Advertisement
Advertisement
Advertisement

हरारे टेस्ट: श्रीलंका ने जिम्बाब्वे पर ली 411 रनों की बढ़त

हरारे, 1 नवंबर | जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर चल रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को श्रीलंका ने दूसरी पारी में दिमुथ करुणारत्ने (110) की बदौलत छह विकेट पर 247 बना लिए हैं और

Advertisement
हरारे टेस्ट: श्रीलंका ने जिम्बाब्वे पर ली 411 रनों की बढ़त
हरारे टेस्ट: श्रीलंका ने जिम्बाब्वे पर ली 411 रनों की बढ़त ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 01, 2016 • 11:11 PM

हरारे, 1 नवंबर | जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर चल रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को श्रीलंका ने दूसरी पारी में दिमुथ करुणारत्ने (110) की बदौलत छह विकेट पर 247 बना लिए हैं और दूसरी पारी के आधार पर 411 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि खराब रोशनी के कारण दिन का खेल जल्द ही बंद करना पड़ा और पूरे दिन करीब 59 ओवरों का खेल हो सका।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 01, 2016 • 11:11 PM

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इस दिग्गज को मिली जगह, तो वहीं धवन हो सकते हैं बाहर

जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने शुरुआत तो अच्छी की और पहले सत्र में तीन विकेट हासिल किए, लेकिन धीरे-धीरे उनकी धार मंद पड़ने लगी। दूसरे सत्र में उन्हें दो और तीसरे सत्र में सिर्फ एक विकेट मिला।

Trending

पहली पारी में 94 रन बनाने वाले कौशल सिल्वा (7) इस बार नहीं चल सके और दिन के सातवें ओवर में 17 के कुल योग पर पवेलियन लौट गए। कुशल परेरा (17) ने बल्ले से तो ज्यादा योगदान नहीं दिया, लेकिन करुणारत्ने के साथ उन्होंने 55 रनों की अहम साझेदारी जरूर निभाई। कुशल मेंडिस (19) का भी लगभग वही हाल रहा।

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में लौटेगा ये तेज गेंदबाज

पहली पारी में नाबाद 110 रन बनाने वाले उपुल थरंगा (1) दूसरा सत्र शुरू होते ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद करुणारत्ने को धनंजय डी सिल्वा (64) का साथ मिला। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत श्रीलंकाई टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा।

करुणारत्ने 211 के कुल योग पर क्रिस मपोफू का शिकार हुए। उन्होंने 173 गेंदों का सामना किया और सात चौके लगाए। डी सिल्वा के रूप में दिन का आखिरी विकेट गिरा।

जिम्बाब्वे के लिए पदार्पण मैच खेल रहे कार्ल मुंबा ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए हैं।

श्रीलंका ने पहली पारी में कुशल परेरा और थरंगा की शतकीय पारियों और 537 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसमें करुणारत्ने (56), कौशल सिल्वा (94) और पदार्पण मैच खेल रहे असेला गुणारत्ने (54) के भी अहम योगदान रहे।

भारत – इंग्लैंड सीरीज से पहले क्रिकेट फैन्स के लिए आई बुरी खबर

जिम्बाब्वे के लिए कप्तान ग्रीम क्रेमर ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। इसके बाद क्रेमर ने बल्ले से भी कमाल दिखाया और नाबाद 102 रन बनाते हुए जिम्बाब्वे को फॉलोआन से बचाया। क्रेमर ने पीटर मूर (79) के साथ सातवें विकेट के लिए 132 और डोनाल्ड टिरिपानो (46) के साथ सातवें विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी कर टीम को 373 रनों का सम्मानपूर्ण स्कोर हासिल करने में मदद की।

BREAKING: रणजी ट्रॉफी में इतिहास रचने के बाद युवराज करेगें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी

श्रीलंका के लिए पहली पारी में सुरंगा लकमाल और कप्तान रंगना हेराथ ने तीन-तीन विकेट हासिल किए हैं

Advertisement

TAGS
Advertisement