कोच रवि शास्त्री और बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो पहुंचे कोलकाता, एयरपोर्ट से सीधे ईडन गार्डन्स गए (twitter)
19 नवंबर। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो शुक्रवार से शुरू हो रहे दिन-रात टेस्ट मैच के लिए एयरपोर्ट से सीधे ईडन गार्डन्स स्टेडियम पहुंच सकते हैं।
भारतीय टीम के स्थानीय टीम मैनेजर सम्राट भौमिक ने आईएएनएस से कहा, "दोनों कोच सीधे जा सकते हैं। एयरपोर्ट से सीधे ईडन पहुंचने का उनका कार्यक्रम है।" भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे यहां होने वाले पहले दिन-रात टेस्ट मैच के लिए सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर कोलकाता पहुंचे। बाकी खिलाड़ी सीधे होटल पहुंचे।
यह पूछे जाने पर कि कोहली भी पिच देखने के लिए ईडन जाएंगे, मैनेजर ने कहा कि उन्हें इस बारे में पता नहीं।