Advertisement
Advertisement
Advertisement

बेरहम बनी दयालन हेमालथा, 9 गेंदों पर छक्के चौके से बना डाले 42 रन; देखें VIDEO

दयालन हेमालथा ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 33 गेंदों पर 57 रन जड़े। इस दौरान उनके बैट से 6 चौके और 3 छक्के निकले।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 20, 2023 • 17:21 PM
Cricket Image for बेरहम बनी दयालन हेमालथा, 9 गेंदों पर छक्के चौके से बना डाले 42 रन; देखें VIDEO
Cricket Image for बेरहम बनी दयालन हेमालथा, 9 गेंदों पर छक्के चौके से बना डाले 42 रन; देखें VIDEO (Dayalan Hemalatha)
Advertisement

वुमेंस प्रीमियर लीग का 17वां मुकाबला गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात जायंट्स की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद मैदान पर दयालन हेमालथा की बेरहम बल्लेबाजी देखने को मिली। GG की इनिंग में हेमालथा केंद्र बिंदु रही और उन्होंने यहां चौके छक्कों की बौछार करके 57 रन जड़ दिये।

दयालन हेमालथा ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 33 गेंदों पर 57 रन बनाए। इस दौरान उनके बैट से 6 चौके और 3 छक्के देखने को मिले। यानी हेमालथा ने महज 9 गेंदों पर बड़े शॉट्स खेलकर 42 रन ठोक दिये थे। अपनी इनिंग के दौरान इस दाएं हाथ की बल्लेबाज़ का स्ट्राइक रेट 172.73 का रहा। हेमालथा और एश गार्डनर के बीच चौथे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी हुई। 

Trending


हेमालथा के अलावा एश गार्डनर ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की और 39 गेंदों पर अपनी टीम के लिए 60 रन जोड़े। गार्डनर के बैट से 6 चौके और 3 छक्के निकले। उनका स्ट्राइक रेट 153.85 का रहा। लेकिन इसके बाद पार्शवी चोपड़ा ने एश गार्डनर को अपनी फिरकी में फंसाकर स्टंप आउट करवाया। पार्शवी ने ही दयालन हेमालथा को भी आउट किया था।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

बता दें कि हेमालथा और गार्डनर की अर्धशतकीय पारियों के दम पर गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स के सामने 20 ओवर में कुल 179 रनों का लक्ष्य रखा है। यहां से अब गुजरात के गेंदबाज़ों को यूपी के बल्लेबाज़ों को यह लक्ष्य हासिल करने से रोकना होगा। अगर यह मैच यूपी की टीम जीत जाती है तो वह टूर्नामेंट के एलिमिनेटर मैच के लिए क्वालीफाई कर लेगी। ऐसे में यह मैच सिर्फ गुजरात या यूपी के लिए ही नहीं बल्कि बैंगलोर के लिए भी काफी जरूरी है।


Cricket Scorecard

Advertisement