DC vs CSK: सीएसके के खिलाफ पहले क्वालीफाइर मुकाबले में दिल्ली के पृथ्वी शॉ गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। पृथ्वी जब गेंदबाजों की पिटाई कर रहे थे तब धोनी ने अपने तरकश से सबसे बड़े तीर यानी शार्दुल ठाकुर को गेंदबाजी के लिए लाना बेहतर समझा। पृथ्वी शॉ ने शार्दुल की पहली गेंद पर ही छक्का लगाकर उनका स्वागत किया।
लेकिन, शार्दुल ठाकुर ने अच्छी लेंथ से गेंदबाजी करते हुए ओवर की अंतिम गेंद पर पृथ्वी शॉ को चकमा दे दिया था। पृथ्वी शॉ शार्दुल ठाकुर की धीमी गति की गेंद के जाल में फंस ही गए थे लेकिन शार्दुल ठाकुर का एफर्ट तब खराब हो गया जब विकेट के पीछे दिग्गज एम एस धोनी ने आसान सा कैच छोड दिया।
शार्दुल ठाकुर का बनाया हुआ जाल एक बार फिर से सही साबित हुआ था लेकिन धोनी की गलती की वजह से पृथ्वी शॉ को जीवनदान मिल गया। वहीं अगर मैच की बात करें तो धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 172 रन बनाए।
— No caption needed (@jabjabavas) October 10, 2021