दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजों ने ढ़ाया कहर, धोनी की टीम CSK को मिली 34 रन हार
18 मई, दिल्ली (CRICKETNMORE)। दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और सीएसके की टीम को 20 ओवर में 128 रन पर रोक कर मैच को 34 रन से जीत लिया। आईपीएल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स की यह चौथी
18 मई, दिल्ली (CRICKETNMORE)। दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और सीएसके की टीम को 20 ओवर में 128 रन पर रोक कर मैच को 34 रन से जीत लिया। आईपीएल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स की यह चौथी जीत है। स्कोरकार्ड
दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजों ने धोनी जैसे फिनिशर को बांध कर रख दिया जिसके कारण दिल्ली डेयरडेविल्स को जीत मिली। धोनी 23 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए। धोनी के अलावा अंबाती रायडू ने 50 रन की पारी खेली। रैना भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 15 रन पर आउट हुए। रवींद्र जडेजा 27 रन बनाकर नाबाद रहे।
Trending
एबी डी विलियर्स की वाइफ हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
दिल्ली के तरफ से अनुभवी अमित मिश्रा को 2 विकेट मिले तो वहीं संदीप लामिछाने एक विकेट लेने में सफल रहे। इसके साथ- साथ ट्रेंट बोल्ट को 2 विकेट और हर्षल पटेल 1 विकेट का शिकार करने में सफल रहे।
इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 162 रनों पर रोक दिया। दिल्ली के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने 26 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 38 रनों की पारी खेली।
विजय शंकर 28 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 36 रन बनाए। हर्षल पटेल ने 16 गेंदों में चार छक्के और एक चौके की मदद से तेजी से नाबाद 36 रनों की पारी खेली।