Advertisement

डिविलियर्स और डुप्लेसिस ने दक्षिण अफ्रीका को दिलायी बड़ी जीत

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर को बौना साबित करके सात विकेट से जीत दर्ज कर

Advertisement
AB de Villiers
AB de Villiers ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 04:10 AM

हरारे/नई दिल्ली, 28 अगस्त (हि.स.) । दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर को बौना साबित करके सात विकेट से जीत दर्ज कर त्रिकोणिय श्रृंखला में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच के 102 और कप्तान जार्ज बैली (66) और फिलिप ह्यूज (51) के अर्धशतकों की मदद से सात विकेट पर 327 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया लेकिन डिविलियर्स (136) और डुप्लेसिस( 106) ने तीसरे विकेट के लिये 206 रन की रिकॉर्ड साझेदारी करके टीम को शानदार जीत दिला दी।इस शानदार बल्लेबाजी का आलम यह था कि दक्षिण अफ्रीका ने केवल 46.4 ओवर में तीन विकेट पर 328 रन बनाकर 20 गेंद पहले ही जीत हासिल कर ली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 04:10 AM

डिविलियर्स ने बीच में पांव क्रैम्प के बावजूद खेलना जारी रखा और आखिर में तेजी से रन बटोरे। अपना 18वां वनडे शतक जमाने वाले इस सदाबहार बल्लेबाज ने 106 गेंद खेली तथा 11 चौके और दो छक्के लगाये। हाशिम अमला (24 ) और क्विंटन डि कॉक (19) के विकेट जल्दी गंवाने के बाद डिविलियर्स और डुप्लेसिस ने न सिर्फ टीम को इन झटकों से उबारा बल्कि अपेक्षित तेजी से रन भी बनाये।

Trending

इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तीसरे विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। मिशेल स्टार्क (62 रन देकर दो विकेट) ने डुप्लेसिस को स्टीवन स्मिथ के हाथों कैच कराया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डुप्लेसिस ने 98 गेंद खेली तथा 11 चौके और एक छक्का लगाया। जे पी डुमिनी (नाबाद 33) ने अपने कप्तान का अच्छा साथ दिया और केवल 52 गेंदों पर 71 रन की अटूट साझेदारी की।

इससे पहले फिंच 27 अगस्त को वनडे में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। फिंच ने साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ दो शतक जड़े थे और आज उन्होंने लाजवाब शतकीय पारी खेली। फिंच ने स्पिनर नाथन लियोन की जगह टीम में शामिल किये गये हयूज के साथ पहले विकेट के लिये 92 रन की साझेदारी निभायी और फिर बेली के साथ पांचवें विकेट के लिये 114 रन जोड़े। अफ्रीकी गेंदबाज नियमित रूप से अपनी लाइन एवं लेंथ से चूकते रहे। वायने पार्नेल ने सात ओवरों में 66 रन लुटाये। लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने हयूज को 51 रन पर आउट किया और इसके बाद मिशेल मार्श को पवेलियन भेजा। लेकिन फिंच और बेली ने अपनी साझेदारी के दौरान सात रन प्रति ओवर से रन जुटाये. रेयान मैकलारेन ने फिर इस साझेदारी का अंत किया, उन्होंने फिंच को डीप स्क्वायर लेग पर कैच आउट कराया। मोर्नी मोर्कल ने बेली और ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया। बेली 66 रन बनाकर विकेटकीपर को कैच दे बैठे।

स्टीवन स्मिथ ने महज 19 गेंद में 31 रन जोड़े और मिशेल जानसन ने आठ गेंद में नाबाद 23 रन बनाये जिससे ऑस्ट्रेलिया विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रहा, लेकिन उसके गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका को जीत से नहीं रोक पाये दक्षिण अफ्रीका को इस जीत से चार अंक मिले। ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में तीसरी टीम जिम्बाब्वे पर बोनस अंक के साथ जीत दर्ज की थी। वह पांच अंक लेकर अब भी तालिका में टॉप पर है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement