हरारे/नई दिल्ली, 28 अगस्त (हि.स.) । दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर को बौना साबित करके सात विकेट से जीत दर्ज कर त्रिकोणिय श्रृंखला में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच के 102 और कप्तान जार्ज बैली (66) और फिलिप ह्यूज (51) के अर्धशतकों की मदद से सात विकेट पर 327 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया लेकिन डिविलियर्स (136) और डुप्लेसिस( 106) ने तीसरे विकेट के लिये 206 रन की रिकॉर्ड साझेदारी करके टीम को शानदार जीत दिला दी।इस शानदार बल्लेबाजी का आलम यह था कि दक्षिण अफ्रीका ने केवल 46.4 ओवर में तीन विकेट पर 328 रन बनाकर 20 गेंद पहले ही जीत हासिल कर ली।
डिविलियर्स ने बीच में पांव क्रैम्प के बावजूद खेलना जारी रखा और आखिर में तेजी से रन बटोरे। अपना 18वां वनडे शतक जमाने वाले इस सदाबहार बल्लेबाज ने 106 गेंद खेली तथा 11 चौके और दो छक्के लगाये। हाशिम अमला (24 ) और क्विंटन डि कॉक (19) के विकेट जल्दी गंवाने के बाद डिविलियर्स और डुप्लेसिस ने न सिर्फ टीम को इन झटकों से उबारा बल्कि अपेक्षित तेजी से रन भी बनाये।
इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तीसरे विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। मिशेल स्टार्क (62 रन देकर दो विकेट) ने डुप्लेसिस को स्टीवन स्मिथ के हाथों कैच कराया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डुप्लेसिस ने 98 गेंद खेली तथा 11 चौके और एक छक्का लगाया। जे पी डुमिनी (नाबाद 33) ने अपने कप्तान का अच्छा साथ दिया और केवल 52 गेंदों पर 71 रन की अटूट साझेदारी की।