Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: आरसीबी के लिए फिंच, पड्डीकल, डी विलियर्स ने ठोके अर्धशतक, मुंबई को 202 रनों का लक्ष्य 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने तीन बल्लेबाजों की बेहतरीन पारियों के चलते सोमवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के मैच में मुंबई इंडियंस के सामने 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 201 रन बनाए। बैंगलोर के...

Advertisement
AB de Villiers and Devdutt Padikkal
AB de Villiers and Devdutt Padikkal (Image Credit: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 28, 2020 • 09:39 PM

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने तीन बल्लेबाजों की बेहतरीन पारियों के चलते सोमवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के मैच में मुंबई इंडियंस के सामने 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 201 रन बनाए। बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को छोड़कर सभी का बल्ला चला। एरॉन फिंच और देवदत्त पड्डीकल की सलामी जोड़ी ने अर्धशतक जमाए। इन दोनों के बाद अब्राहम डी विलियर्स ने भी अर्धशतक जमाया। अंत में शिवम दुबे ने भी लंबे शॉट्स मार टीम को 200 के पार पहुंचाया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 28, 2020 • 09:39 PM

पड्डीकल और फिंच की सलामी जोड़ी ने बैंगलोर को ठोस शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए नौ ओवरों में 81 रन जोड़े।

Trending

अर्धशतक पूरा करने के बाद फिंच, ट्रेंट बाउल्ट के जाल में फंस गए और केरन पोलार्ड को कैच दे बैठे। फिंच ने 52 रन बनाने के लिए 35 गेंदें खेली जिनमें से सात चौके और एक छक्का मारा।

बीते दो मैचों में रन न बनाने वाले विराट कोहली इस मैच में भी तीन रनों से आगे अपने निजी स्कोर को नहीं ले पाए। राहुल चहर ने उनका विकेट लिया।

दो जल्दी विकेट गिरने का पड्डीकल पर असर नहीं पड़ा था। वह अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे और इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। दूसरे छोर से अब्राहम डी विलियर्स भी तेजी से रन बना रहे थे।

फिंच को आउट करने वाले बाउल्ट ने ही पड्डीकल को पवेलियन भेजा। 154 के कुल स्कोर पर पड्डीकल का कैच भी पोलार्ड ने पकड़ा। पड्डीकल ने 40 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 54 रन बनाए।

फिर डी विलियर्स हावी हो गए। उन्होंने दुबे के साथ मिलकर आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बटोरे। आखिरी पांच ओवरों में बैंगलोर के हिस्से 78 रन बनाए।
डी विलियर्स 24 गेंदों पर 55 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अफनी पारी में चार चौके औ चार छक्के मारे। दुबे ने 10 गेंदों पर तीन छक्के और एक चौका मारा। 

तस्वीरों के जरिए देखिए IPL 2020 के सबसे बेहतरीन पल, क्लिक करें

Advertisement

Advertisement