AB de Villiers and Devdutt Padikkal (Image Credit: BCCI)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने तीन बल्लेबाजों की बेहतरीन पारियों के चलते सोमवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के मैच में मुंबई इंडियंस के सामने 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 201 रन बनाए। बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को छोड़कर सभी का बल्ला चला। एरॉन फिंच और देवदत्त पड्डीकल की सलामी जोड़ी ने अर्धशतक जमाए। इन दोनों के बाद अब्राहम डी विलियर्स ने भी अर्धशतक जमाया। अंत में शिवम दुबे ने भी लंबे शॉट्स मार टीम को 200 के पार पहुंचाया।
पड्डीकल और फिंच की सलामी जोड़ी ने बैंगलोर को ठोस शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए नौ ओवरों में 81 रन जोड़े।
अर्धशतक पूरा करने के बाद फिंच, ट्रेंट बाउल्ट के जाल में फंस गए और केरन पोलार्ड को कैच दे बैठे। फिंच ने 52 रन बनाने के लिए 35 गेंदें खेली जिनमें से सात चौके और एक छक्का मारा।