Advertisement

एबी डी विलियर्स सबसे मूल्यवान क्रिकेटर : एडम गिलक्रिस्ट

तीन बार ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 10, 2015 • 16:20 PM
AB de Villiers
AB de Villiers ()
Advertisement

मेलबर्न/ नई दिल्ली, 14 जनवरी (CRICKETNMORE) । तीन बार ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डी विलियर्स दुनिया के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी हैं। उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि "डी विलियर्स कमाल के खिलाड़ी हैं और उन्हें खेलते देखते हुए मजा आता है। गिलक्रिस्ट के अनुसार, डी विलियर्स टीम के कप्तान के साथ-साथ काफी रचनात्मक खिलाड़ी हैं और वह अपनी पारी की गति को जरूरत के अनुसार बदल सकते हैं। 

गिलक्रिस्ट ने कहा कि डी विलियर्स खेल में एक तरह का नयापन लाते हैं, फिर बात चाहे टच गेम की हो पॉवर गेम की। वे विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं और दुनिया के बेस्ट फील्डरों में भी शामिल हैं। वे टीम की कमान भी अच्छी तरह संभाल रहे हैं।

Trending


गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श की तारीफ करते हुए कहा कि, उनका प्रदर्शन भी आगामी वर्ल्ड कप में देखने लायक होगा।

आईसीसी वर्ल्ड कप अगले महीने की 14 तारीख से शुरू होना है, जिसे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड द्वारा मिलकर आयोजित किया जा रहा है. टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच मेलबर्न और क्राइस्टचर्च में खेले जाएंगे। गिलक्रिस्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई पिचें बल्लेबाजों के लिए मुफीद होंगी. वहीं, न्यूजीलैंड की पिच गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार साबित होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS